विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अत्याधुनिक ड्रोन का किया गया प्रदर्शन

छिंदवाड़ा l विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में जिले में निरंतर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सौंसर की जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत ईकलबिहरी और जाम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मदन साहू, श्री गगन घटकड़े, श्री सदन साहू, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री राजेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री बी.सी.टिम्हरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी.एस.घाघरे, आर.ए.ई.ओ. श्री बी.एल.सरयाम, श्री दिनेश धुर्वे, श्रीमती ज्योति अहिरवार, श्री हजारी धुर्वे, और अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू, पूर्व मंत्री श्री मोहोड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री साहू व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना के अंतर्गत ग्राम ईकलबिहरी में कृषक सर्वश्री बाबूलाल चौधरी, राजेश, दिलीप, जितेन्द्र, संतोष, यतेन्द्र सदारंग, अन्नू कोल्हे, श्रीमती देवकी, सुभाष पवार, देवाजी मस्तकार व हेमंत और ग्राम जाम में सर्वश्री विनोद, दिनेश, विनोद मरकाम, तरूण शांताराम व गिरीश सोनारे को म्रृदा स्वास्थ कार्ड वितरित किये गये एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत ग्राम ईकलबिहरी के कार्यक्रम में लाभान्वित ग्राम आंजनी के प्रगतिशील किसान श्री संतोष डोंगरे व ग्राम ईकलबिहरी के प्रगतिशील किसान श्री राजेश जंगलेया और ग्राम जाम के कार्यक्रम में ग्राम जाम के प्रगतिशील किसान सर्वश्री चन्द्रशेखर, गिरीश सोनारे व तरूण द्वारा अपनी खेती में मिली सफलता और आर्थिक लाभ की विस्तार से जानकारी दी तथा ग्राम पालाखेड़ के प्रगतिशील किसान श्री आसाराम घाघरे और ग्राम गोनावाडी के प्रगतिशील किसान श्री हरिशंकर ने प्राकृतिक खेती से फसल से हुये लाभ और व्यक्तिगत अनुभव साझा किये गये।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री घाघरे द्वारा कृषि और कृषि अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायत ईकलबिहरी में कृषक श्री प्रकाश पठारे और ग्राम जाम में श्री रमेश धुर्वे व श्री नीरज अल्डक के खेतों में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू, पूर्व मंत्री श्री मोहोड व अन्य जनप्रतिनिधियों, किसानों और ग्रामीणजनों के समक्ष अत्याधुनिक ड्रोन का प्रदर्शन करवाया गया जिसमें तरल उर्वरक व कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, बैंकिंग, आपूर्ति, शिक्षा, उद्यमिता, पशु चिकित्सा और अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ब्रोशर, पम्पलेट आदि वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थलों पर मोदी सरकार की गारंटी-लाभार्थियों तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच का सेल्फी पॉइंट बनाया गया था। इस सेल्फी पॉइंट पर अतिथियों, अधिकारियों, किसानों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी ली। कार्यक्रम में आई.ई.सी.वैन द्वारा भारत सरकार की योजनाओं की प्रगति की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित कैलेण्डर, ब्रोशर, पम्पलेट आदि वितरित किये गये ।