रायसेन l अस्मिता प्राइवेट आईटीआई देवरी में कई कोर्स प्रारंभ किए गए हैं जिनमें से एक है ड्रोन टेक्नीशियन, इस कोर्स को नए जमाने के रोजगार का सुनहरा अवसर भी माना जा रहा है क्योंकि आने वाले समय में ड्रोन क्रांति आएगी और उसे समय इस क्षेत्र के प्रशिक्षित लोगों के भविष्य के सुनहरे अवसर पैदा होंगे l  वर्तमान में भी ड्रोन का उपयोग हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा हैl इसी को ध्यान में रखते हुए अस्मिता प्राइवेट आईटीआई में ड्रोन टेक्नीशियन का शार्ट टर्म  कोर्स  प्रारंभ किया गया है l  इसको लेकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 10वीं पास युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा । नए जमाने के रोजगार से युवा जुड़ें, इसको लेकर ड्रोन क्षेत्र में स्टूडेंट्स अपना भविष्य संवार सकेंगे। अभी तक आईटीआई जैसे संस्थानों में ड्रोन को लेकर कोई कोर्स व पढ़ाई नहीं होती थी। मगर, अब स्टूडेंट्स इस कोर्स में दाखिला लेकर नए जमाने के रोजगार से जुड़ सकेंगे। इस कोर्स की पढ़ाई को लेकर प्रशिक्षण का खाका तैयार कर लिया गया है।
इसमें ड्रोन तकनीशियन आदि में शार्ट टर्म कोर्स भी डिजाइन किए गए हैं। आईटीआई में कार्यान्वयन के लिए नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत स्वीकृत ड्रोन पर योग्यता टैग भी मिला है। इस टैग से भारत ही नहीं विदेश में भी नौकरी या अपना काम शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
ड्रोन की पढ़ाई कर एक्सपर्ट टेक्नीशियन बनने वाले स्टूडेंट्स किसानों के पास जाकर उन्हें ड्रोन का प्रयोग भी बताएंगे। किसान आने वाले समय में ड्रोन से फसलों की पहचान, जमीन के रिकार्ड व कीटनाशक के छिड़काव का काम भी कर सकेंगे। रक्षा और यातायात सेक्टर में भी तकनीशियन योगदान दे सकेंगे।