छात्रा कंचन दुबे इफ़को में बनीं ड्रोन दीदी

कटनी l कलेक्टर अवि प्रसाद के नवाचार प्रोजेक्ट पंख के अन्तर्गत जि़ला खनिज प्रतिष्ठान एवं जि़ला ई गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र से ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्रा कंचन दुबे जिले की पहली ड्रोन दीदी बन गई हैं। इनका चयन भारत सरकार की स्वायत्त सहकारी संस्था इफ़को में ड्रोन दीदी महिला उद्यमी के तौर पर हुआ है । जिसके तहत कंचन दुबे को इफ़को के फर्टिलाइजर प्रोडक्शन यूनिट फूलपुर उत्तरप्रदेश में 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर एग्री ड्रोन व इलेक्ट्रिक वाहन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा ।विदित हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 नवंबर 2023 को कृषि क्षेत्र में तकनीकी प्रौद्योगिकी को बढावा देने के साथ महिला सशक्तिकरण हेतु ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया था।कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस अवसर पर कंचन दुबे को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि प्रोजेक्ट पंख ड्रोन के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पीएम ड्रोन दीदी संकल्पना को पूर्ण करने की दिशा में जि़ला प्रशासन का एक कदम है । श्री प्रसाद ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग से ना केवल कृषि उत्पादकता एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी वरन इस कार्य को आजीविका के रूप में अपना कर महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार होगा ।इफ़को के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने हेतु तथा कृषि में नवाचार एवं आय के स्रोत बढ़ाने हेतु एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित करने के लिए विश्व की अग्रणी उर्वरक निर्माता संस्था इफको द्वारा एग्री ड्रोन प्रदान किया जा रहे हैं । इफ़को द्वारा पूरे देश में 2500 ड्रोन प्रदान किए जाएंगे साथ ही 5000 एंटरप्रेन्योर भी तैयार किए जा रहे हैं । इसी के तहत इफ़को के राज्य विपणन प्रबंधक श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार की अध्यक्षता में ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से बहोरीबंद निवासी कंचन दूबे का चयन किया गया है ।श्री मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती दुबे को इफ़को के फर्टिलायजर प्रोडक्शन यूनिट फूलपुर उत्तरप्रदेश में दिनांक 2 जनवरी से 16 जनवरी तक 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षण का संपूर्ण खर्च भी इफ़को द्वारा वहन किया जाएगा । प्रशिक्षण के उपरांत श्रीमती दुबे को एग्री ड्रोन, जेनरेटर एवं परिवहन हेतु ई व्हीकल भी इफ़को द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा । महिला उद्यमी उक्त उपकरणों के माध्यम से निर्धारित शुल्क प्राप्त कर किसानों के खेतों में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी तथा अन्य जल विलेय उर्वरक ,फफूंद कीटनाशक आदि दवाओ का स्प्रे कर उद्यमिता अर्जित करने में सक्षम होंगी ।उल्लेखनीय है कि जिले के युवाओं को तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जि़ला प्रशासन द्वारा नवाचार प्रोजेक्ट पंख प्रारंभ किया गया है, इस प्रोजेक्ट के तहत अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त अत्याधुनिक सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस लैब व क्लासरूम में ड्रोन तकनीक का संपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । जिसके तहत प्रशिक्षणार्थी ड्रोन उड़ाने के साथ ही साथ ड्रोन तकनीक की सभी विधाओं में महारत हासिल कर रहे हैं ।44प्रशिक्षणार्थियों को मिला रोजगारविदित हो कि जि़ले के युवाओं के इस हुनर को देख कर देश की बड़ी ड्रोन कंपनियाँ प्रशिक्षित व्यक्तियों की तलाश में जि़ले का रुख़ कर रही हैं । कई बड़ी ड्रोन कंपनियों द्वारा विगत दिवसों में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थापित प्रोजेक्ट पंख केंद्र में कैंपस का आयोजन कर 44 प्रशिक्षणार्थियों को रोज़गार भी प्रदान किया जा चुका है । इसी तारतम्य में इफ़को द्वारा भी ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से कंचन दुबे का चयन किया गया ।ई- गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 500 युवाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, प्रथम चरण में लगभग 170 प्रशिक्षणार्थियों को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं शीघ्र आगामी बैच प्रारंभ किए जायेंगे ।