छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज ग्राम लिंगा में कृषक श्री सीताराम राउत के खेत में मूंग क्लस्टर फसल प्रदर्शन के अंतर्गत लगभग 01 हेक्टेयर रकबे में मूंग फसल पर ड्रोन स्प्रेयर द्वारा कीटनाशक दवा एवं जैविक कल्चर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर भोपाल के श्री जैन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड़ श्री डी.एस.घागरे, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती मधु बेन, एनएफएसएम एवं जिला परामार्शदाता श्री चेतन कावले, एटीएम आत्मा श्री पंकज पराड़कर, एईओ श्री हजारी प्रसाद धुर्वे व श्री संदीप धारपुरे एवं अन्य कृषकगण उपस्थित थे । कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को ड्रोन स्प्रेयर के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया और ड्रोन स्प्रेयर के उपयोग की सलाह दी गई । इसके बाद कृषि अधिकारियों का अमला ग्राम ईकलबिहरी पहुंचा और किशक श्री अन्नु कोहले के खेत में बोई गई फसल मूंग क्लस्टर प्रदर्शन का अवलोकन कर कृषक को सन्तुलित मात्रा में उर्वरक एवं कीटनाशक दवा का उपयोग करने की सलाह दी गई। अधिकारियों द्वारा  उपस्थित अन्य कृषकों को भी कृषि संबंधी महत्वपूर्ण सलाह दी गई।