नीमच l भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ को जिले में अमली जामा पहनाया जा रहा है। इसका एक उदाहरण गत 10 जून 2024 को देखने को मिलानीमच में, अवसर था आजीविका मिशन के तहत तैयार 20 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा उत्साहवर्द्धन कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इन ड्रोन दीदीयों ने 11 जून 2024 से कौशल विकास केंद्र भोपाल में प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। प्रशिक्षण में ड्रोन के बारे में जानकारी दी जाकर, पायलेटिंग सिखाई जा रही है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी 20  स्व-सहायता समूह सदस्य लायसेंस प्राप्त कर ड्रोन दीदी के रुप में अपनी नई पहचान बनाएगी और जिले को भी नई पहचान प्रदान करेगी।