दमोह l छात्रों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार प्रदान करना आवश्यक है। यही भविष्य में देश का नाम रोशन कर राष्ट्रहित में सहयोग प्रदान करेंगे। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जबेरा के सीएम राइज स्कूल पहुंचकर "स्कूल चले हम अभियान" के दौरान शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने शाला प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ वाद्ययंत्र बजाकर किया।

मंत्री श्री लोधी ने कहा कि सीएम राइज स्कूल जबेरा प्रदेश में अपनी एक अलग छवि बना रहा है। विद्यार्थियों ने इस वर्ष परीक्षा परिणाम में उत्कृष्टता प्राप्त की है। उन्होंने पालको से आग्रह करते हुये कहा कि बच्चों को उनकी रूचि अनुसार निर्णय लेने में साथ दें। अपनी इच्छा उन पर न थोपें।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित की और विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री लोधी ने सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग निर्माण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।