भोपाल l पुलिस मुख्यालय में सोमवार को डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता रही भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी डीएसपी श्री विवेक सागर प्रसाद को डीजी डिस्क अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान डीजीपी श्री सक्सेना ने डीएसपी श्री प्रसाद को सम्मानित किया। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि डीएसपी श्री प्रसाद ने मध्यप्रदेश पुलिस के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस के सभी खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर स्पेशल डीजी (प्रशासन) श्री विजय कटारिया, एडीजी (विसबल) श्री साजिद फरीद शापू, एडीजी (योजना) श्री विवेक शर्मा, डीआईजी (विसबल) श्री अमित सांघी, पीएसओ टू डीजीपी एवं डीआईजी डॉ. विनीत कपूर और 7वीं वाहिनी विसबल के कमांडेंट श्री हितेश चौधरी उपस्थित थे। 

डीजीपी श्री सक्सेना ने दी शुभकामनाएं
डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने कहा कि ओलिंपिक में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना और दुनिया में भारत को विजयश्री दिलाना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी डीएसपी श्री विवेक सागर प्रसाद ने उच्‍च कोटि के खेल का प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि के लिए डीजीपी श्री सक्सेना ने डीएसपी श्री विवेक सागर प्रसाद के साथ-साथ भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।