धार l वरिष्ठ सेन्य अधिकारियों द्वारा गुरुवार को मंडी का भ्रमण किया गया, जिसमें ई-मंडी, ई-अनुज्ञा संबंधी कार्य प्रणाली का मुआयना कर जानकारी प्राप्त की गई। धार कृषि उपज मंडी की ई-मंडी कार्य प्रणाली की जानकारी उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। मंडी प्रांगण सीमित होने के बावजुद भी अधिक संख्या में आने वाले कृषकों की उपज का विक्रय खुली निलाम पद्धती से कर तौल उचित मुल्य एवं नगद भुगतान संबंधी कार्यवाही की सराहना की गई। इस दौरान उपसंचालक कृषि ज्ञानसिह मोहनिया  द्वारा कृषि, सिचाई एवं अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। एसडीएम एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी रोशनी पाटीदार द्वारा भी शासन एवं मंडी बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, उनके द्वारा नवीन फल सब्जी मंडी हेतू आवंटित भूमि एवं नवीन मंडी विस्तार संबंधी की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया। इसके पश्चात मंडी प्रांगण का भ्रमण कर कृषि उपज निलामी प्रक्रिया को देखा जाकर कृषकों की उपज खुली निलामी में विकय की जा रही प्रक्रिया की सराहना की गई। यह जानकारी मंडी सचिव  एम आर जमरें द्वारा दी गई।