इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 190 रनों से हराया। इंग्लैंड ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जीत के लिए विश्व रिकॉर्ड 483 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से एटकिंसन ने पांच विकेट झटके। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता था।