पूर्व सीएम के बेटे पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सुशांत सिंह और दिशा सालियांन के मामले ने तूल पकड़ लिया है l दिशा सालियांन के पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे से पूछताछ करने की मांग की है l एक टीवी चैनल में भी उन्होंने इस बात को स्वीकार है वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणा ने भी कहा है कि दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे का हाथ हो सकता है l सरकार दिशा के पिता के साथ है l हाई कोर्ट में यही निवेदन किया गया है कि आदित्य ठाकरे से भी पूछताछ हो l दिशा के साथ रेप कर उसका खून किया गया था l दूसरी तरफ 20 सांसदों वाली शिवसेना (उद्वव) इस मामले में रक्षात्मक नजर आ रही है l शिवसेना (उद्धव) के नेता संजय रावत ने कहा है कि जब पुलिस जांच कर रही हो चुकी है तो अब इसकी क्या आवश्यकता हैl इस दौरान संजय रावत कुछ असहज से नजर आ रहे थे l