हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर के बाहर फायरिंग हुई है l इस गोलीबारी में पूर्व विधायक के पैर में गोली लगी हैं इसके अलावा उनका पीएसओ भी घायल हो गए हैं l इन्हें अस्पताल में रेफर कर दिया गया है l आपको बता दें कि बंबर ठाकुर का इस तरह के विवादों से पुराना नाता रहा है l जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पहले भी मीडिया के समक्ष अपनी जान का खतरा बताया था l करीब सात माह पूर्व बंबर ठाकुर पर ऐसा ही हमला हुआ था l यह जानलेवा था l इस घटना से बिलासपुर में सनसनी फैल गई l पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए छानबीन की शुरू कर दी है l