Mp में PM के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बिना किसी सच्चाई का पता लगाए एक रील शेयर कर दी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। इस रील में एक और पहलगाम हमले का छाया चित्र था तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी को गद्दार बताया गया था। इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा था नरेन्द्र मोदी गद्दार है...पहलगाम हमला BJP की साजिश...? इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति देते और युवक के खिलाफ महाकाल थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फेसबुक पर नासिर अली सैय्यद नाम की आईडी से शेयर की गई थी रील।