नीमच कलेक्‍टर श्री दिनेश जेन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में सहकारिता विभाग के माध्‍यम से तैयार करवाये गये फर्टिलाईजर की मांग एवं वितरण के मोबाईल एप्‍प का सजीव प्रजेन्‍टेशन सम्‍भागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में देखा। इस मोबाईल एप्‍प का प्रजेन्‍टेशन सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर ने दिया। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने फर्टिलाईजर एप्‍प की विशेषताओं से सम्‍भागायुक्‍त को अवगत कराया।

    सम्‍भागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने कहाकि किसानों की सुविधा के लिए तैयार यह फर्टिलाईजर मोबाईल एप्‍प प्रदेश में अपनी तरह का पहला नवाचार है। यह एप्‍प किसानों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। उन्‍होने फर्टिलाईजर एप्‍प की विशेषताओं को बारिकी से समझा और इस एप्‍प में शेष रहे किसानों को भी जोडने तथा किसानों का एस.एम.एस.की सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिए।

     इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसादएडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामडसभी डिप्‍टी कलेक्‍टरएसडीएमराजस्‍व अधिकारीउपसंचालककृषि‍ श्री भगवान सिह अर्गलजिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा भी उपस्थित थे।