एकीकृत रोग प्रबंधन अपनाकर फसलों की करें सुरक्षा
बुरहानपुर जिले में केला फसल पर सीएमवी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। फसल भ्रमण के साथ-साथ संगोष्ठियां आयोजित कर कृषकों को बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में आवश्यक सलाह तथा जानकारी प्रदाय की जा रही है। उद्यानीकी विभाग के अधिकारियों द्वारा वैज्ञानिकों के साथ मिलकर क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर फसलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पौध प्रदाय कंपनी जैन इरीगेशन जलगांव से डॉ.के.बी पाटील, राईज एन साईन कंपनी के प्रतिनिधि, उद्यानीकी उपसंचालक श्री राजू बड़वाया ने संयुक्त रूप से ग्राम नसीराबाद बसाड़, पांतोडा आदि सीएमवी वायरस से प्रभावित प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया। ग्राम नसीराबाद में आयोजित संगोष्ठि के माध्यम से किसानों को सलाह दी गई कि रोग ग्रसित पौधों को उखाड़़कर नष्ट कर देवे, खेत के अंदर साफ-सफाई रखें, केला पौधों में पोषक तत्व प्रबंधन पर विशेष ध्यान देवे। रस चुसक कीट के बचाव हेतु नीले-पीले रंग के स्टीेकेट्रप लगाने की समझाईश दी गई। किसानों से सीएमवी वायरस के नियंत्रण के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा भी की गई। किसानों से कहा गया कि, एकीकृत रोग प्रबंधन अपनाकर फसलों की सुरक्षा की जा सकती है।