फसल बीमा योजना से संबंधी शिकायतों का किया गया निराकरण
नीमच l कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में शुक्रवार को किसान कल्याण तथा विकास विभाग जिला स्तरीय शिकायत निवारण संवैधानिक समिति (डी.जी.आर.सी.), कृषि अधोसंरचना निधि (ए.आई.एफ.), कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.), की जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति(डी.एम.सी.), आत्मा गवर्निग बोर्ड, (जीबी.) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय शिकायत निवारण संवैधानिक समिति (डी.जी.आर.सी.), बैठक में फसल बीमा संबंधी छह शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण किया गया।
कृषि अधोसंरचना निधि (ए.आई.एफ.), की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया कि, संबंधित विभाग अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित कराने हेतु प्रकरण तैयार करवाकर योजना का लाभ दिलाए। कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.), की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि, जिले में पूर्व से कार्यरत 14 एफ.पी.ओ. को कृषि आदान संबंधी लायसेंस, मण्डी लायसेंस, एफ.ए.एस.एस.आई. के लायसेंस तथा ऑन लाईन मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए।
उद्यानिकी विभाग तहत एक जिला एक उत्पाद के तहत धनिया फसल की नवीन किस्मों के बीज जिले के प्रगतिशील कृषकों को उपलब्ध कराकर जिले में एक जिला एक उत्पाद में विशेष उपलब्धी हासिल करने के लिये उद्यानिक विभाग को निर्देशित किया गया। आत्मा गवर्निग बोर्ड, (जीबी.) में वर्ष 2023-24 के लक्ष्य एवम् पूर्ति की समीक्षा की गई एवम् वर्ष 2024-25 के प्राप्त लक्ष्यों के अनुरुप पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्नौजी, कृषि वैज्ञानिक व अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।