छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। FIR नोएडा में हुई है। आकाश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि चतुर्वेदी ने कम दाम में बिल्डिंग मटेरियल देने का वादा किया था। पचास लाख रुपए लेने के बाद भी मटेरियल सप्लाई नहीं किया। आकाश इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक आकाश शर्मा ने बताया कि विधायक आलोक चतुर्वेदी ने 50 लाख रुपए 2019 में लिए थे। वे खजुराहो मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि खजुराहो मिनरल्स के अकाउंट में रकम डाली थी। विधायक ने मुझसे कहा था- मार्केट से सस्ती दर पर मटीरियल उपलब्ध करा दूंगा, लेकिन आज तक मटेरियल नहीं मिला। जब मैंने पैसे मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी। थाना जेवर नोएडा में केस कराया है।