आस्था पर चोट : हंगामा, विरोध, बवाल मचने के बाद FIR दर्ज करने की मांग

उज्जैन । प्रशासनिक भवन कोठी रोड से विक्रम नगर जाने वाले मार्ग पर तेजाजी महाराज और माता का मंदिर स्थित है। इन मंदिरों को फोरलेन निर्माण में बाधक बताते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने रातों-रात कार्रवाई की और मंदिर में रखी माता जी की दो प्रतिमा और एक हनुमान जी की प्रतिमा को हटवाने के साथ ही मंदिर पर जेसीबी चलवा दी। क्षेत्रवासियों का कहना था कि नगर निगम के जिम्मेदारों ने लोगों की आस्था का कोई ख्याल नहीं रखा और भगवान की प्रतिमाओं को कचरा गाड़ी में रख दिया। VHP ने भी इस मामले में नगर निगम आयुक्त और इंजीनियर के खिलाफ माधव नगर थाने में शिकायत की है।
विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि पहले ही प्रशासन को अवगत करवा दिया था कि मंदिर में जो भी प्रतिमाएं हैं उन्हें किसी अन्य स्थान पर स्थापित करवा दी जाए। उसके बाद प्रशासन अपनी कार्रवाई करें, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने तो हद ही पार कर दी उन्होंने न सिर्फ इन प्रतिमाओं को हटाया बल्कि मंदिरों पर जेसीबी चलवाई और प्रतिमाओं को कचरा गाड़ी में भी रख दिया। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई का ही हमने विरोध किया और उसको लेकर आवेदन थाने पर दिया है।