भोपाल  l आज सदन में हरदा की हृदय विदारक घटना पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे जमकर सरकार पर बरसे उन्होंने कहा कि एसपी और कलेक्टर का स्थानांतरण कर दिया गया हैl क्या स्थानांतरण कोई सजा होती है ? क्या स्थानांतरण कोई कार्रवाई होती है ? यह तो एक सामान्य प्रक्रिया है l वहां जो विस्फोट हुआ है वह सुतली बम नहीं थे ..?  छुट्टी का दिन था लोग तनख्वाह लेने गए थे इसलिए उनके साथ घर परिवार के लोग और बच्चे भी गए होंगे इसलिए उस दिन काम करने वालों से ज्यादा संख्या उस फैक्ट्री के अंदर रही होगी कटारे ने कहा की मरने वालों का वास्तविक आंकड़ा सामने आना चाहिए l  साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज हमने अखबार में पढ़ा है कि तत्कालीन कमिश्नर ने एक तर्क दिया है कि दीपावली को देखते हुए उस फैक्ट्री को उन्होंने स्टे दे दिया था l मैं पूछना चाहता हूं क्या एसडीएम और कलेक्टर को नहीं पता था की दीपावली आने वाली है कमिश्नर का यह तर्क मजाक है उन्होंने एसपी कलेक्टर के साथ-साथ कमिश्नर पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग सदन में की हैl