पराली जलाने पर एफआईआर दर्ज
दतिया / कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में शासन की मंशानुसार जिले में पराली जलाने पर होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाकर किसानों को जागरूकता उत्पन्न कर समझाईश भी दी जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों में इस अभियान को चलाकर किसानों में जागरूकता एवं समझाईश दी जा रही है। यदि कोई किसान पराली जलाने का कार्य करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन के नियम के तहत सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
आज दतिया जिले की नगर पंचायत बडौनी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पराली जलाने पर एफआईआर पटवारी श्री संजय कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पर तहसीलदार श्री संजीव तिवारी ने बडौनी थाने में दर्ज कराई गई है।