अवैध उर्वरक भण्डारण करने पर हुई एफआईआर

दतिया कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला दतिया, तहसीलदार बडौनी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दतिया एवं पुलिस बल थाना बड़ौनी की उपस्थिति में अवैध डीएपी के ग्राम सनाई में रखे होने की सूचना के आधार पर पूरी टीम द्वारा 04 दिसंबर 2024 को दबिश देकर डीएपी उर्वरक 82 बेग कृषक श्री जण्डेल सिंह रावत पुत्र श्री कल्याण सिंह रावत के घर से जप्त किया गया था। उक्त कृषक से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त डीएपी उर्वरक हमारे द्वारा डबरा से क्रय किया गया है।
संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा उक्त उर्वरक के बिल व्हाउचर्स अवलोकन कराने की बोलने की पर कृषक द्वारा दल के समक्ष बिल व्हाउचर्स एवं उर्वरक की प्राप्ति के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। तद्उपरांत उक्त उर्वरक को जब्त कर कृषक को ही उसकी सुपुर्दगी प्रदाय कर प्रकरण को कलेक्टर श्री माकिन के समक्ष रखा गया। कलेक्टर श्री माकिन द्वारा पारित निर्णय के अनुसार कृषक के विरूद्ध विगत दिवस को थाना बडौनी में एफआईआर दर्ज कराते हुए विभाग द्वारा बडी कार्यवाही की गई है। आगामी समय में भी उर्वरक के अवैध भण्डारण/वितरण करने पर इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।