अवैध उर्वरक भण्डारण करने पर हुई एफआईआर

दतिया / कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला दतिया, वरिष्ठ कृषि विकास संेवढ़ा, उपस्थिति में अवैध डीएपी के ग्राम भगुआपुरा में रखे होने की सूचना के आधार पर पूरी टीम द्वारा विगत दिवस मध्यरात्रि में दबिश देकर डीएपी उर्वरक को एच.यू.आर.एल कपंनी फर्म के पीछे गोदाम में अवैध रूप से भंडारित होना पाया गया, जिसमें बिल, बिल्टी, व्हाउचर कंपनी के पास नहीं होना पाया गया। प्रोपराईटर रामचंद्र शिवहरे द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए है। ऐसी स्थिति में कृषि विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए उक्त डीएपी उर्वरक को जप्त किया गया। कलेक्टर श्री माकिन के निर्देशानुसार विक्रेता के विरूद्ध विगत दिवस 2024 को थाना भगुआपुरा में एफआईआर दर्ज कराते हुए विभाग द्वारा बडी कार्यवाही की गई है। आगामी समय में भी उर्वरक के अवैध भण्डारण/वितरण करने पर इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।