केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के दिनहाटा में उनके काफिले पर हमला किया। टीएमसी ने आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ करार दिया है।प्रमाणिक ने दावा किया, ‘‘न सिर्फ मेरे काफिले पर पथराव किया गया, बल्कि गोलियां भी चलाई गईं। बम भी फेंके गये। पूरी घटना पुलिस के सामने हुई और वह मूकदर्शक बनी रही।’’

मंत्री के काफिले पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह एक कार्यक्रम में जा रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भाजपा के कई कार्यकर्ता हमले में घायल हुए हैं।