भोपाल l वन राज्य मंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार ने प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उन शहीदों की आत्मा को हमारी श्रृद्धांजलि, जिन्होंने अपने देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने प्रदेश के लिये कुछ बेहतर करने का संकल्प लें।

श्री अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश चहुँमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के “घर-घर झण्डा’’ अभियान में सभी से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।