नीमच  अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सुश्री प्रीती संघवीएवं तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक की उपस्थिति में ग्राम अठाना में सोमवार को ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जागरूकता रैली आयोजित की गई और बस स्टैंड अठाना पर नुक्कड़ नाटक  भी किया गया। किसानों को खसरा, ई-केवाईसी करवाने व फार्मर आईडी बनवाने के लिए गली-गली घूम कर प्रेरित किया। इस अवसर पर कस्बा पटवारी अठाना के श्री अक्षय बोराना, खोर के पटवारी श्री कुणाल सेनी, ढाणी के पटवारी श्री ओमप्रकाश सुथार, सरोदा के पटवारी श्री योगेंद्र सिंह चौहान व ओशिन मसीह व युवा कृषक सौम्य शर्मा तथा नगर परिषद की टीम की उपस्थिति में अठाना नगर का भ्रमण कर, लोगों को ई-केवाईसी पर फॉर्म रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित किया गया।