सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंदपुरा विधानसभा में करेंगे आमसभा

भोपाल l समाजवादी पार्टी की विचारधारा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों से प्रभावित होकर बंजारा समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सिसोदिया (बंजारा) को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. विवेक परिहार ने कल सक्रिय सदस्यता दिलाई l डॉ विवेक परिहार के नेतृत्व को स्वीकार कर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई नेता और कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टियों छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामते जा रहे हैं l समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर परिहार जब प्रचार पर निकलते हैं तो उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ता है l डॉ परिहार ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 नवंबर को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सेंट जेवियर स्कूल मैदान में आम सभा करेंगे एवं 15 नवंबर को समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद मशहूर फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर सकती हैंl