इंदौर l राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम रघुवंशी के साथ ही उसके कथित प्रेमी और तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लगा रहा है कि पुलिस ने केस हल कर लिया है, लेकिन राजा का परिवार इससे इत्तेफाक नहीं रखता है। सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया था आखिर सोनम गाजीपुर ही क्यों गई थी...? राजा की हत्या के बाद से वह अब तक कहां थी इस सवाल का जवाब राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी के बयान में मिलता है l  राजा के भाई  विपिन रघुवंशी का कहना है कि ‘सोनम, राज कुशवाह के गृहनगर में मिली थी। उसने शायद उसके घर में शरण ली थी। राजा की हत्या और उसके शव मिलने के बीच के समय में सोनम राज से घंटों बात करती थी। राजा की उससे शादी करवाने से पहले हमने उनके परिवार की पृष्ठभूमि की जांच की थी। हमें नहीं पता था कि सोनम ऐसी निकलेगी। राज कुशवाहा की बड़ी बहन भी गाजीपुर के नंदगंज गांव में रहती है हो सकता है कि राज ने उनको सनम के आने की सूचना दी हो l