उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे छात्रावासों का औचक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान छात्रावासों के स्टाफ को हटाकर वहां रहने वाले विद्यार्थियों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लें। आपनें कहा कि जब भी निरीक्षण में जाएं तो विद्यार्थियों को शासन व्दारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी साथ रखें। वहां विद्यार्थियों को मिलने वाले नाश्ता, भोजन, पौष्टिक आहार, पत्र पत्रिकाएं, गणवेंश, शिष्यवृत्ति, छात्रवृत्ति, बिस्तरों की व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करें तथा किसानों से चर्चा भी करें। निरीक्षण के दौरान उपार्जित धान के उठाव, धान की क्वालिटी, बारदाना की व्यवस्था, परिवहन, किसानों के पेमेंट तथा उपार्जन केन्द्रों में दी जाने वाली सुविधाओं के साथ ही वजन कांटे का भी निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके अतिरिक्त आपने मिलर्स के प्रतिष्ठानों का भी औचक निरीक्षण करनें के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।