छतरपुर l कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में राजस्व अधिकारियों ने जिले में भ्रमण कर खेतों पर पहुंचकर मौके पर सही गिरदावरी होने का अवलोकन किया और कृषकों से जानकारी ली। शनिवार को महाराजपुर तहसील के ग्राम गौरारी सहित गौरिहार के ग्राम गहबारा, हिनौता, जुझारपुरा सहित जिले के ग्राम बम्होरी सहित अन्य ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी की जांच की। इसके अलावा बिजावर, लवकुशनगर एवं बड़ामलहरा में आमजन से जुड़ी भू-अर्जन की समस्याओं के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।