इंदौर l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रदेश में चल रहे जल गंगा अभियान की प्रगति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीयमुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे।

    इस अवसर पर इंदौर से सांसद श्री शंकर लालवानीमहापौर श्री पुष्यमित्र भार्गवसंभागायुक्त श्री दीपक सिंह,आई.जी. श्री अनुरागकलेक्टर श्री आशीष सिंहनगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्माजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैनविधायक श्री महेन्द्र हार्डियाश्री मधु वर्मा तथा श्री गोलू शुक्लापुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील मेहताइंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार शामिल हुये।

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल गंगा अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर में वृक्षारोपण अभियान की तैयारी जल्द से जल्द पूरी कर लेवें। इंदौर जिले में स्थित भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव की महत्ता एवं इसके इतिहास के बारे में जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कान्ह नदी के शुद्धिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने इंदौर के रामसर साइट की जानकारी भी ली। डॉ यादव ने पातालपानी की साफ सफाई पर भी ध्यान देने और नदियों के किनारों से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश भी दिए।

    इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने इंदौर शहर में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने पौधरोपण अभियान की तैयारी के बारे में बताया। सांसद श्री लालवानी ने भी अभियान के संबंध में चर्चा की।