जहाँ भी यह युवक दिखे तुरंत इस नंबर पर सूचना दीजिए

भोपाल। तस्वीर में दिख रहे युवक का नाम आशुतोष पुर्विया है जो नर्मदापुरम जिले की पिपरिया तहसील के पनारी ग्राम का निवासी है l आशुतोष पुर्विया इंटरसिटी ट्रेन से रविवार को शाम 7 बजे विदिशा के लिए रवाना हुआ था उसके बाद से इसका कोई अता पता नहीं चला है l यह युवक जिस किसी को जहां भी दिखाई दे कृपया कर 8319 5386 08 पर अशोक पुर्विया को तुरंत सूचना देने की कृपा करें l