रबी सीजन के लिए शासन द्वारा विभिन्न उर्वरकों के विक्रय के लिए की गई दरें निर्धारित
गुना l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि रबी सीजन 2024-25 के लिए शासन द्वारा रासायनिक उर्वरकों (खादों) की कृषको के लिए विक्रय दरे निम्नानुसार निर्धारित की गई है - ·
यूरिया - 266.50/- रूपये प्रति बोरी ·
डी.ए.पी - 1350/- रूपये प्रति बोरी ·
एन.पी.के. 12:32:16,14:35:14,10:26:26 - 1470/- रूपये प्रति बोरी ·
एन.पी.के. 20:20:0:13 - 1200/- रूपये प्रति बोरी ·
एन.पी.के. 12:32:16 - 1350/- रूपये प्रति बोरी ·
एस.एस.पी. पाउडर - 425/- रूपये प्रति बोरी ·
एस.एस.पी. दानेदार - 465/- रूपये प्रति बोरी ·
बोरोनेटेड एस.एस.पी.पाउडर - 456.50/- रूपये प्रति बोरी ·
बोरोनेटेड एस.एस.पी.दानेदार - 498.50/- रूपये प्रति बोरी ·
जिंककेटेड एस.एस.पी.पाउडर - 440.75/- रूपये प्रति बोरी ·
जिंककेटेड एस.एस.पी.दानेदार - 480.75/- रूपये प्रति बोरी
रासायनिक उर्वरको (खादो) की दरे कृषको को विक्रय हेतु निर्धारित की गई है, यदि कोई उर्वरक विक्रेता उपरोक्त दरो से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करता है तो किसान भाई संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा तहसीलदार को तत्काल सूचित करें। अधिक दामो पर उर्वरक विक्रय करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेंगी।