गुना l सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति गुना द्वारा किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में नीलामी के माध्यम से अनुबंध पर्ची प्राप्त कर ही विक्रय करें एवं मण्डी प्रांगण के बाहर सौदा पत्रक/ एमपी फार्मगेट के माध्यम से मण्डी के लायसेंसधारी व्यापारी को ही विक्रय करें तथा अपनी उपज का भुगतान व्यापारी से उसी दिन प्राप्त करें। वर्तमान में ग्रामों से बगैर लायसेंसी व्यापारी किसानों को प्रलोभन देकर कृषक के घर से ही कृषि उपज की खरीद कर लेते हैं, जिससे कृषक को अपनी उपज का उचित मूल्य भी नहीं मिलता है साथ ही कृषक को उपज का भुगतान प्राप्त होने में भी धोखाधड़ी की संभावना बनी रहती है।

 

 

 

इसे दृष्टिगत रखते हुए कृषक भाईयों से अपील की गयी है कि वह किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अन्य परेशानी से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति या गैर लायसेंसधारी व्यापारी के बहकावे में न आएं और सुरक्षित रूप से अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में नीलामी के माध्यम से या मण्डी प्रांगण के बाहर सौदा पत्रक/ एमपी फार्मगेट के माध्यम से मण्डी के लायसेंसधारी व्यापारी को ही विक्रय करें तथा अपनी उपज का भुगतान व्यापारी से उसी दिन प्राप्त करें।