गुना l सचिव कृषि उपज मंडी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज कृषि उपज गुना मंडी  में 1800 से अधिक ट्रैक्‍टर-ट्राली एवं 150 से अधिक अन्य वाहन आये। इस दौरान अप्रत्‍याशित 59856 क्विंटल उपज की आवक हुई।  

3  नवम्बर (5 दिवस) तक डाक नहीं होगी नीलामी  

गुना कृषि उपज मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मण्डी समिति गुना में क्षमता से अधिक ट्रेक्टर ट्रॉलियां आयी,जिससे नवीन ट्रॉलियों का प्रवेश मण्डी प्रांगण में संभव नही है। क्षमता से अधिक ट्रॉलियाँ आने के कारण मंगलवार तक इन्ही ट्रॉलियों की डाक नीलामी हो पाना संभव हो पाएगा। डाक नीलामी 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:30 बजे तक ही की जानी है। 30 अक्टूबर 2024 से 02 नवंबर 2024 तक दिवाली और उसके अगले दिन 3 नवम्बर को रविवार का अवकाश होने के कारण 5 दिवस तक डाक नीलामी नहीं हो सकेगी।  

कृषि उपज मंडी सचिव द्वारा सभी किसान भाइयों से अपनी ट्रॉलियों को  उपज मंडी प्रांगण में न लाने का निवेदन किया जा रहा है। फिर भी किसान भाई अपनी ट्राली लाते है तो अवकाश के चलते 5 दिवस तक डाक नीलामी हेतु इंतज़ार करना पड़ सकता है।