अनियमितता पाए जाने पर खाद वितरण प्रभारी निलंबित
ग्वालियर l किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद (रासायनिक उर्वरक) उपलब्ध कराने के लिये विशेष व्यवस्था बनाई गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर सहकारिता, खाद्य, विपणन संघ, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी लगातार खाद वितरण केन्द्रों पर पहुँच रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विभिन्न वितरण केन्द्रों के माध्यम से किसानों को खाद वितरण कराया। साथ ही खाद उठाव व वितरण में अनियमितता पाए जाने पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कल्याणी के खाद प्रभारी एवं सहायक समिति प्रबंधक संजय किरार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई ।
उप आयुक्त सहकारिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग की टीम ने भितरवार स्थित विपणन संघ के गोदाम पर किसानों की अधिक संख्या पाई जाने पर टोकन व्यवस्था लागू कर खाद वितरण कराया। इस व्यवस्था की किसानों ने सराहना की है। इसी तरह सहकारी संस्था मेहगांव सहित अन्य खाद वितरण केन्द्रों पर पहुँचकर मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों ने वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराया।
प्रभारी उप आयुक्त सहकारिता श्री के डी सिंह ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कल्याणी के निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा इस केन्द्र से खाद वितरण के संबंध शिकायत की। शिकायत सही पाए जाने पर यहाँ के सहायक समिति प्रबंधक व खाद प्रभारी संजय किरार को निलंबित किया गया है।
शुक्रवार को निरीक्षण के लिये गए सहकारिता विभाग के दलों में अंकेक्षण अधिकारी श्री पी के गर्ग, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री राजीव रूपोलिया, श्री संजय आहूजा व श्री नरेश सगर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।