उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उद्यानिकी शिविर आयोजित

अशोक नगर l मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद( योजना, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन) विकासखंड अशोकनगर द्वारा आदर्श ग्राम पलकटोरी के हनुमान मंदिर पर बुधवार को उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उद्यानिकी शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मनोज यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के समग्र ग्राम विकास परिकल्पना अनुसार प्रत्येक तहसील में आदर्श ग्राम का चयन किया है। इसी तारतम्य में शिविर का आयोजन किया गया है। अधीक्षक उद्यानिकी विभाग श्री अविनाश रघुवंशी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत - फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन,मसाला उत्पादन, अनाज उत्पादन आदि प्रसंस्करण इकाइयों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कु.भावना ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, नवांकुर संस्था से श्री भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, श्री जगदीश यादव, श्री देवेंद्र रघुवंशी, मेंटर्स श्री बलवीर यादव, प्रस्पुटन समिति अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह कुशवाह, श्री जय सिंह कुशवाह, श्री संतोष सिंह कुशवाह सहित ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया।