जब सूटकेस की तलाशी ली तो उसमें निकली जिंदा लड़की

हरियाणा के सोनीपत स्थित विश्वविद्यालय के अंदर सूटकेस में युवती का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई थी। दावा था कि यूनिवर्सिटी में एक युवक अपनी प्रेमिका को सूटकेस में भरकर अपने हॉस्टल ले आया। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला गर्ल्स हॉस्टल का निकला और पता लगा कि छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थीं। सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के अंदर सूटकेस से युवती के निकलने का वीडियो वायरल होने के मामले में विवि प्रबंधन ने सूटकेस में निकली छात्रा समेत सभी छह छात्राओं को निलंबित कर दिया है।
घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ।वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस को खोल रही हैं। सूटकेस के अंदर झांकते ही वह हैरान रह गईं। क्योंकि उसमें सामान नहीं बल्कि लड़की निकली।