हरदा में एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने के दौरान करणी सेना ने जमकर हंगामा किया। करणी सेना के कार्यकर्ता पुलिस कर्मचारियों से झूमाझटकी करने लगे। करणी सेना ने सिटी कोतवाली थाने तक का घेराव कर दिया। वहीं, इस दौरान उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे एसआई अनिल गुर्जर और करनी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत के बीच तीखी बहस भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए लाठी चार्ज एवं हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया।  इधर करणी सेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है, जिसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने बाईपास पर जाम लगाकर बैठ गए। पुलिस के लाठी चार्ज और करणी सेना के नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज दूसरे कार्यकर्ता रात के समय बाईपास चौराहे पहुंचे और वहां चक्का जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे और जाम समाप्त नहीं किया। यहां मौजूद महाराणा सेना के संस्थापक सदस्य राजेंद्र राणा का कहना था कि पुलिस ने उनके साथियों पर झूठा आरोप लगाकर जेल भेजा है, जिनके रिहा नहीं होने तक चक्काजाम जारी रहेगा।