करोड़ो की भूमि का खेला - 6 पटवारी और 11अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

हरदा। जिले के 6 पटवारियों सहित 11 अन्य लोगों पर सिविल लाइन थाने FIR दर्ज की गई है। मामला शासकीय भूमि को फर्जी हस्ताक्षर कर रसूखदारों के नाम करने का है। 8 गांव की 36.259 हेक्टेयर भूमि पर जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रूपये बताई जा रही है। हरदा एसडीएम के निर्देश पर हंडिया तहसीलदार द्वारा सिविल लाइन थाने मे FIR दर्ज करवाई गई है।