जज बोले जब अभी मेरे सामने ये हाल है तो आगे क्या होगा .. ?

अशोकनगर की ईसागढ़ तहसील के ग्राम अकलौन, बृजपुरा और कुलवर्ग में लगभग 4.87 हेक्टेयर जमीन से जुड़ा हुआ है। इस जमीन की भूस्वामी मुन्नी बाई हैं। हाई कोर्ट में इससे जुड़े मामले की सुनवाई थी। इसी दौरान आदिवासी मुन्नी ने रोते हुए कोर्ट से कहा कि मेरे पति छोटेलाल को हरदीप रंधावा ने बंधुआ बनाकर रखा हुआ है। मेरे नाम से जमीन है, ये लोग उससे जबरन लेकर किसी और को बेचना चाहते हैं। यह सुनकर कोर्ट ने प्रशासन और पुलिस को मुन्नी बाई के पति को चार बजे पेश करने का निर्देश दिया। लंच के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो तो छोटेलाल अशोकनगर से आकर चार बजे से पहले ही कोर्ट रूम में आकर पीछे बैठ गया। इस बीच रंधावा के साथी गौरव शर्मा और उसके पिता धर्मपाल शर्मा कोर्ट रूम में आए और छोटेलाल को जबरन कोर्ट रूम से बाहर ले जाने लगे। जस्टिस साहब की निगाह इस पर पड़ी तो वे दंग रहकर चौंक पड़े और हस्तक्षेप करते हुए दोनों दबंगों को बाहर निकालने के आदेश दिए और बोला कि जब अभी मेरे सामने ये हाल हैं तो आगे क्या होगा? कोर्ट ने इस मामले मे अशोकनगर कलेक्टर और एसपी को कड़े निर्देश भी दिए।