🌳 *वृक्षारोपण कार्यक्रम – शनिवार प्रातः 10:00 बजे* 🌳

सादर वंदे 🌴

इस शनिवार सुबह 10:00 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कदंब के 100 पौधे आ चुके हैं। आज से कलेक्ट्रेट से अमोघ होटल तक गड्ढे खोदने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

🌱 वृक्ष लगाना जितना आवश्यक है, उससे भी अधिक आवश्यक है उनका संरक्षण।
यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है।

आप ऊर्जावान एवं संवेदनशील नागरिक हैं, इसलिए—

🌴 कृपया अपने सुझाव साझा करें कि लगाए गए वृक्षों को सालभर सुरक्षित रखने के लिए हम क्या उपाय कर सकते हैं।


🌴 कुछ साथियों ने प्रति वृक्ष ₹320 की राशि, संख्या देकर कदंब वृक्ष दान करने हेतु संकल्प लिया है। जो अन्य साथी वृक्ष दान करना चाहें, कृपया अपना नाम और संख्या लिखवाएँ।

 

💚 रायसेन आपका है...

इसलिए हर परिवार से कम से कम एक कदंब वृक्ष की अपेक्षा है।
यदि आप वृक्षदान नहीं भी कर सकें, तब भी आप  सादर आमंत्रित हैं।
आपकी उपस्थिति ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। 🌿🌿🌿

👉 महत्व राशि का नहीं, आपकी सहभागिता और संवेदना का है।


🌿 आइए, हम मिलकर इस अभियान को केवल आयोजन नहीं, संस्कार बनाएं।

बस एक कदम और... हरियाली की ओर।


सादर,
🌳 *रायसेन जिला विकास समिति*
🌳 *बस एक कदम और... सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, रायसेन*