मुंबई पुलिस ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ एक कैंटीन ठेकेदार की पिटाई करने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है। चर्चा है कि विधायक गायकवाड़ के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध  दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हुई है जिसमें विधायक गायकवाड़ बासी खाने को लेकर कैंटीन संचालक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। गायकवाड़ ने दावा किया कि खाना - खासकर दाल - घटिया क्वालिटी का था और खाने के तुरंत बाद उनकी तबियत खराब हो गई। संजय गायकवाड बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने हैं l