विदिशा l उद्यानिकी विभाग की किसानो के प्रशिक्षण संबंधी योजना के तहत जिले के चयनित तीस कृषक उद्यानिकी फसलो से प्रशिक्षित होेने हेतु रवाना हुए है।

                विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन ने कलेक्टेªट परिसर में उद्यानिकी फसलों के प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु रवाना होेने वाले कृषक दल के सदस्यों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे पहले विधायक श्री टण्डन ने किसानो से संवाद कर उन सबसे कहा है कि उद्यानिकी क्षेत्र में अन्य जिलो में हुए नवाचारो को देखकरसुनकरसीखकरउसका उपयोग सभी किसान भाई अपने-अपने खेतो में करेंगे ताकि विदिशा जिला भी उद्यानिकी नवीन विधाओं से परिपूर्ण हो सके।

                उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत कृषि समिति के सभापति श्री धनराज दांगीसांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशीअपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोरउद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जी गिरवाल के अलावा अन्य अधिकारीकर्मचारी व विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।

                उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जी गिरवाल ने बताया कि तीन दिवसीय उक्त प्रशिक्षण में जिले के तीस कृषकबंधु राजगढ जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र में पहुंचकर कृषक प्रशिक्षण तथा उन्नतशीलप्रगतिशील कृषकों के यहां पहुंचकर भ्रमण करेंगे इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर में पहुंचकर प्रशिक्षित होंगे वहीं सीहोर जिले की कृषि महाविद्यालय में पहुंचकर जानकारियां प्राप्त करेंगे इसके अलावा भोपाल के ईंटखेडी में स्थित फलो अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण करेंगे। इस दौरान कृषकबंधु उद्यानिकी फसलो की नवीनतम जानकारियों को प्राप्त करेंगे तथा उन्नतशील व प्रगतिशील कृषकों के यहां पहुंचकर उनके द्वारा उद्यानिकी फसलों में किए गए नवाचार का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेंगे। कृषक दल तीस अगस्त को वापिस विदिशा आएगा।