हरिहर कृषि सेवा केन्द्र का बीज लायसेंस निरस्त

दतिया/ श्री राजीव वशिष्ठ बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने मैसर्स हरिहर कृषि सेवा केन्द्र प्रो. जगतप्रताप दांगी गल्ला मंडी के सामने दतिया से रबी वर्ष 2024-25 में गेहॅू बीज किस्म डीबीडब्लू 303 का नमूना बीज निरीक्षक द्वारा लिया जाकर अंकुरण परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला ग्वालियर के माध्यम से विश्लेषण हेतु भेजा गया था। विश्लेषण में उक्त नमूना अमानक स्तर का पाए जाने पर कार्यालयीन आदेश से उक्त अमानक गेहॅू बीज का लॉट क्रमांक एपीआर-24-19-19 का विक्रय प्रतिबंधित किया जाकर सात दिवस में संबधित फर्म से स्पष्टीकरण चाहा गया था। स्पष्टीकरण का जबाव समय सीमा में प्राप्त न होने के कारण कार्यालयीन आदेश क्रमांक टी-3/बी.ला./2024-25/115 दतिया 15 जनवरी 2025 से बीज लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था।
तदोपरांत वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकासखंड दतिया के माध्यम से कार्यालय में संबधित फर्म का स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ। जिसका अवलोकन करने पर पाया गया गया कि आपके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषपद न होने कारण श्री राजीव वशिष्ठ बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया बीज नियंत्रण आदेश 1983 का नियम 15 एवं 15 (क) (स) में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए एतद द्वारा मैसर्स हरिहर कृषि सेवा केन्द्र प्रो. जगतप्रताप दांगी गल्ला मंडी के सामने दतिया का निलंबित बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।