कांग्रेस के मंचों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं
गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के बादशाहपुर और नांगल चौधरी में दो चुनावी को जनसभा को संबोधित किया। इन दोनों जनसभा में शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने राहुल से कई सवाल भी किए। उन्होंने राहुल से पूछा कि हरियाणा में कांग्रेस के कार्यक्रमों में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं, इसपर वह चुप क्यों हैं? इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के MSP पर कानून बनाने के वादे पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा, 'मैं हरियाणा में एक नया ट्रेंड देख रहा हूं। हथीन से थानेसर और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस के मंचों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं, तो आप चुप क्यों हैं? कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में अंधी हो गई है।' शाह ने कहा, 'एक ओर कांग्रेस के 10 साल... परिवार और दामाद कल्याण के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल... बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं के विकास के 10 साल। एक ओर कांग्रेस के 10 साल... लूट के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल... सुशासन के 10 साल। एक ओर कांग्रेस के 10 साल... दलितों और पिछड़ों के अपमान के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल... 36 बिरादरी के विकास के 10 साल। इन दोनों के बीच आपको निर्णय करना है।'