छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा वैज्ञानिकों और विभागीय अधिकारियों के साथ आज जिले के विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम सलैया, पिंडरईकला, बोहनाखैरी व शहपुरा और विकासखंड चौरई के नगर चांद का भ्रमण कर मक्का फसल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। फसल की स्थिति अच्छी पाई गई। ज़िले में लगभग 95 प्रतिशत बोनी हो गई है जिसमें लगभग तीन लाख हेक्टर में मक्का फसल की बोनी की गई है । ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के सह संचालक डॉ.विजय पराडकर द्वारा कृषकों को मक्का फसल में नींदा नियंत्रण के लिये आवश्यकता के अनुसार डौरा चलाने एवं रासायनिक दवाओं का 15-18 दिन की फसल अवस्था पर छिडकाव करने की सलाह दी गई। फसल निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी और मैदानी अमला भी उपस्थित था।