छिंदवाड़ा l आज कलेक्टर श्री मनोज पुष्प  के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि कार्यालय में उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ,उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन एवं आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के सह- संचालक डॉ विजय पराड़कर , उपसंचालक उद्यानिकी श्री एमएल उईके,
कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के वैज्ञानिक डॉ भूपेन्द्र झाड़े, डॉ सरिता सिंह सहायक संचालक कृषि सरिता सिंह , धीरज ठाकुर , दीपक चौरसिया सभी एसडीओ नीलकंठ पटवारी ,सचिन जैन ,प्रमोद उट्टी उपपरियोजना संचालक आत्मा प्राची कौतू, उपयंत्री कृषि अभियान्त्रिकी अश्वनी सिंह के साथ ख़रीफ़ फ़सलो के लिये आवश्यक तकनीकी सलाह के साथ रबी फ़सलो हेतु आवश्यक रणनीत तैयार करने पर चर्चा की गई। वर्तमान में ज़िले में पिछले चार दिनों से अच्छी वर्षा होने से फसल स्थिति अच्छी हो गई हैl  साथ ही रबी सीजन में सरसों एवम् चना फसल को अधिक बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की गईl