छिंदवाड़ा l नाबार्ड पोषित परियोजना अंतर्गत सहभागी संस्था सृजन के माध्यम से छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम मारई में जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह एवं उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने आज नाबार्ड व आरपीएलसी (रीजेनरेटिव प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलाबरेटीव्ह) परियोजना अंतर्गत सृजन द्वारा चल रही गतिविधियों में से जैविक पौध नर्सरी जो कि सपना समूह की सदस्य  श्रीमती ऊषा इंग्ले जी के खेत में बनी  है उसको देखे जिसमें पौधे जैविक विधि से तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है एवं प्रेरणा महिला समूह के अध्यक्ष वंदना तुकाराम जी के यहां बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर जिसमें (जीवामृत, पांच पत्ती काढ़ा, नीमास्तृ, कंडा पानी, अमृत जल आदि का अवलोकन किया गया एवं अजोला यूनिट, केचुआ खाद यूनिट को देखा गया तथा इनके बनाने की विधि तथा उपयोग से हो रहे लाभ के बारे में समूह सदस्यों से चर्चा किये तथा जैविक खेत तथा कस्टम हायरिंग सेंटर की विजिट की गई जिसमे किसानो को कृषि यंत्र के उपयोग के बारे में चर्चा किये एवं कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने महिला किसानों से इस दौरान खुलकर गतिविधियों पर चर्चा किये आ रही दिक्कतों को जाने एवं समाधान हेतु निर्देशित किये जिसमें उत्पादन की मार्केटिंग को लेकर समस्या की चर्चा की गई एवं इस दौरान कलेक्टर ने चल रही गतिविधियों के साथ-साथ उनमें जो सुधार होना है, उसके लिए सुझाव दिए तथा संगम महिला मंडल समूहों की प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान समूह को खाद बीज के लाइसेंस दिलवाने की प्रक्रिया करवाने हेतु सुझाव दिए एवं निर्देशित किया तथा इस दौरान तपोवन और गांव की डीपीआर आदि को देखा तथा आरपीएलसी के मानवेंद्र सिंह अमोल गावंडे एवं सृजन से पुरुषोत्तम धाकड़, संदीप भुजेल एवं कृषि विभाग के एसडीओ नीलकंठ पटवारी एवं SADO श्रद्धा डेहरिया, आत्मा टीम और WDC के किसान एवं संगम महिला मंडल के समूह सदस्य एवं सृजन की टीम एवं ग्रामीण महिला किसान उपस्थित रहे।