केन्द्रीय गृह मंत्री के आगामी दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

छिंदवाड़ा l कृषि मंत्री श्री पटेल ने आगामी सप्ताह में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि आगामी 25 मार्च को केन्द्रीय गृह मंत्री का छिंदवाड़ा दौरा संभावित है।