शहडोल l एक रिटायर्ड कर्मचारी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक राम खेलामन वासुदेव रात करीब 3 बजे अपनी पत्नी के साथ शौच के लिए नदी किनारे गए थे, तभी अवैध खदानों में काम करने वाले कुछ लोग उन्हें घसीटकर झाड़ियों की ओर ले गए। सुबह उनका शव नदी किनारे मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कई घंटे तक परिजनों ने शव लिया, उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शहडोल-अनूपपुर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इससे बुधवार देर शाम तक जाम लगा रहा। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही जिला पंचायत सदस्य मनमोहन चौधरी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों व परिजनों से मुलाकात कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य को वहां से खदेड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से वायरल हो रहा है, जिसमें परिजन जिला पंचायत सदस्य को खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मौजूद अमलाई थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को आदेश दिया कि जिला पंचायत सदस्य को मौके से वापस ले जाएं। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें वहां से ले गए।