बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा, ”ये सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।” इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा, ”बुरा न मानो होली है… आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।” इसके बाद तेजप्रताप ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए।